नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर खराब खाने से संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव को आज बीएसएफ ने सेवा से बर्खास्त कर दिया इस पर उनकी पत्नी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनकी पत्नी सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि सरकार ने उनके पति के साथ बहुत गलत किया है.
उनकी पत्नी का कहना है कि उन्होंने देश के जवानों के लिए खराब खाने को लेकर आवाज उठाई थी. आज उनको डिसमिस कर दिया गया है. ऐसे में कोई मां और पत्नी कैसे अपने बच्चों को फौज में भेजेगी. अब सभी मां अपने बच्चे को फौज में भेजन से भी डरेगी. उन्होंने ऐसा कौन सा गुनाह किया था जो उनकी 20 साल की सर्विस के बाद डिसमिस कर दिया गया है
बुधवार को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हुई जांच के बाद तेज बहादुर को दोषी पाया गया. बीएसएफ ने तेज बहादुर पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया.
बता दें कि तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए सीमा पर जवानों की दयनीय स्थिति के बारे में देश का ध्यान खींचा था. इस वीडियो में तेजबहादुर यादव ने बीएसएफ के जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत की थी. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी.बाद में तेज बहादुर ने एक अन्य विडियो पोस्ट करके उत्पीड़न किए जाने का आरोप भी लगाया था. बीएसएफ ने उसके सभी आरोपों को गलत पाया.