दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

चुनाव आयोग के अधिकारी को घूस ऑफर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने AIADMK जनरल सेक्रेटरी शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस मामले में पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस का मानना है कि वे देश छोड़कर जा सकते हैं. पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट्स को इस बारे में जानकारी दे दी है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

Admin

  • April 19, 2017 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चुनाव आयोग के अधिकारी को घूस ऑफर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने AIADMK जनरल सेक्रेटरी शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस मामले में पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस का मानना है कि वे देश छोड़कर जा सकते हैं. पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट्स को इस बारे में जानकारी दे दी है. 
 
संयुक्त आयुक्त प्रवीर रंजन ने लुक आउट नोटिस जारी होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह एक एहतियाती कदम है. इससे पहले अपराध शाखा ने इस सिलसिले में कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था. उसका दावा है कि उसने दिनाकरन को कहा था कि पाटी चुनाव चिह्न मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग से उसके पक्ष में फैसला आएगा.
 
तमिलनाडु में शशिकला गुट ने आरके नगर असेंबली सीट पर बाईपोल के लिए यह चुनाव चिह्न मांगा था. लेकिन कमीशन ने इसे जब्त कर लिया था. आय से ज्यादा संपत्ति मामले में शशिकला के जेल जाने के बाद से पार्टी की कमान दिनाकरन के ही हाथों में है. उनके खिलाफ बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को अरेस्ट करने के बाद केस दर्ज किया गया है. सुकेश को रविवार को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से अरेस्ट किया गया था. 
 
बता दें कि AIADMK में दो खेमे बनने के बाद पार्टी के चिह्न का मामला इलेक्शन कमीशन तक पहुंचा था. आरोप है कि आरके नगर असेंबली सीट के उपचुनाव के दौरान पार्टी का चिह्न ‘दो पत्तियां’ को पाने के लिए दिनाकरन ने बिचौलिया के जरिए यह रिश्वत का ऑफर दिया था.

Tags

Advertisement