Advertisement

बाबरी विध्वंस मुद्दे पर विनय कटियार का बयान, आरोप गलत

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले के तुरंत बाद इसमें शामिल नेताओं के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

Advertisement
  • April 19, 2017 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. फैसले के तुरंत बाद इसमें शामिल नेताओं के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस  मामले में शामिल विनय कटियार ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि उन  लोगों पर लगे सभी आरोप बेबुनिया है.
 
कटियार ने कहा कि हम चाहते हैं कि राम मंदिर जल्दी बने, मंदिर के लिए हम जेल जाने लिए भी तैयार हैं. दूसरी तरफ विरोधियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस के नेता और रामपुर खास से नौ बार विधायक रहे प्रमोद तिवारी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि बीजेपी ने अपने नेताओं को बचाने के लिए बहुत प्रयास की लेकिन सब विफल रहा.
 
बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गिय का बयान भी आया है. विजय वर्गिय ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उमा भारती के खिलाफ कोई एक्शन की जरूरत नहीं है. कैलाश विजयवर्गिय उमा भारती को कैबिनेट से हटाए जाने के सवालों का जवाब दे रहे थे. कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी का सहायक दल शिवसेना के नेता संजय रावत ने कहा कि सरकार को आरोप पत्र वापस लेना चाहिए. ऐसे में राम मंदिर बनाने की बात सरकार कैसे कर सकती है..

Tags

Advertisement