Birthday Special: इस काबिलियत की वजह से पिता चाहते थे मुकेश अंबानी कम उम्र में ही ज्वॉइन कर लें उनका बिजनेस

सफल होने और अमीर बनने का ख्वाब हर कोई देखता है. कुछ लोग यह कामयाबी हासिल कर पाते हैं. उनमें से एक हैं रिलायन्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी. आज मुकेश अंबानी का आज 60वां बर्थडे है.

Advertisement
Birthday Special: इस काबिलियत की वजह से पिता चाहते थे मुकेश अंबानी कम उम्र में ही ज्वॉइन कर लें उनका बिजनेस

Admin

  • April 19, 2017 4:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सफल होने और अमीर बनने का ख्वाब हर कोई देखता है. कुछ लोग यह कामयाबी हासिल कर पाते हैं. उनमें से एक हैं रिलायन्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी. आज मुकेश अंबानी का आज 60वां बर्थडे है.
 
आप लोगों ने धीरूभाई अंबानी और उनकी सफलता के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग मुकेश अंबानी के सफल होने की कहानी के बारे में जानते होंगे. क्या आपको पता है कि सटीक कैलकुलेशन की काबिलियत के चलते उनके पिता उन्हें कम उम्र में ही बिजनेस में ले आए थे.
 
मुकेश अंबानी के बर्थडे के इस खास मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
 
दो कमरे के मकान में रहते थे मुकेश-
मुकेश का जन्म 19 अप्रेल 1957 में हुआ था. उनकी शिक्षा अबाय मोरिस्चा स्कूल मुंबई में हुई थी. इन्होंने केमिकल इंजनीयरिंह में ग्रेजुएशन किया था और फिर एमबीए किया. मुकेश अम्बानी के छोटे भाई का नाम अनिल अम्बानी है और उनकी दो बहने भी हैं जिनके नाम दीप्ती सल्गओंकर और नीना कोठारी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि 1970 के दशक तक मुकेश अम्बानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के मकान में रहता था.
 
सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी की स्थापना-
साल 1981 में अंबानी ने रिलायंस का काम संभाला. अंबानी ने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक रिलायंस कम्युनिकेशन की स्थापना की. हालांकि दोनों भाईयों के अलग होने के बाद रिलायंस इंफोकॉम अनिल अंबानी के ग्रुप में चली गई.
 
मुकेश अंबानी ने जामनगर में बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्थापना की. वर्तमान में इसकी क्षमता 660,000 बैरल प्रति दिन है.
 
कुछ ऐसा है अंबानी का आलिशान घर-
अंबनी दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं. मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला मैन्शन ‘एंटीलिया’ अपने आप में खास है. उनके घर की आठवें मंजिल पर 50 सीटर थिएटर है. उनके घर में 168 गाड़ियों की पार्किंग है. घर में हेल्थ क्लब स्विमिंग पूल समेत 5 स्टार होटल भी है. अंबानी के इस घर में 600 लोगों का स्टाफ तैनात है. 
 
उपलब्धियां-
एन डी टी वी द्वारा कराये गए सार्वजनिक चुनाव में साल २००७ के बिज़नसमैंन ऑफ दा ईयर चुने जा चुके हैं. यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नस कौंसिल (USIBC) ने वाशिंगटन में २००7 में ‘ग्लोबल विजन’ के लिए लीडरशिप अवार्ड दिया. अंबानी को जून २००7 में भारत के पहला Trillionaire चुना गया. सातवें फ्लोर पर अंबानी फैमिली की कारों के लिए एक कार सर्विस स्टेशन भी है.  फोर्ब्स की ओर से सबसे अमीरों की जारी लिस्ट में मुकेश अंबानी अभी तक टॉप पर हैं वहीं दुनिया की बात करें तो वे 33वें नंबर पर हैं. 19 देशों की GDP से ज्यादा पैसा है मुकेश अंबानी के पास है.

Tags

Advertisement