नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जनता से एक दिन तेल बचाने के लिए अपील की थी, इस बात को मद्देनजर रखते हुए अब अगले महीने से देश के इन आठ राज्यों में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
पेट्रोल पंप डीलर्स के एक संगठन ने बताया की तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा के 20,000 पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे.
भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन की एग्जिक्युटिव कमिटी के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया की कुछ सालों पहले भी हमने तय किया था की हर रविवार को हम पेट्रोल पंप बंद रखेंगे, लेकिन तेल कंपनियों ने उस वक्त पुनर्विचार करने को कहा था जिस कारण इस फैसले पर अमल नहीं किया जा सका, लेकिन अब हमने फैसला ले लिया है की पेट्रोल पंप को बंद रखा जाए.
उन्होंने कहा की सिर्फ तमिलनाडु की अगर बात की जाए तो इस फैसले के चलते हमें 150 करोड़ रुपए का घाटा होने की संभावना है लेकिन वहीं दूसरी और उनका कहना है की इन दिन सेल्स में 40 प्रतिशत की कमी आ जाती है.