रांची/ हैदराबाद: IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के झारखंड और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना चैप्टर का सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 रांची और हैदराबाद में संपन्न हुआ जिसमें संस्थान से पास पुराने छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में शामिल हुए.
हैदराबाद में आयोजित IIMC एलुम्नाई मीट के दौरान चैप्टर अध्यक्ष ब्योमकेश विस्वाल और माधवी नायडू ने कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत सुचित्रा पटनायक और वेंकटराम रेड्डी सुरेड्डी को सम्मानित किया. हैदराबाद मीट में केंद्रीय प्रतिनिधि के तौर पर पंजाब-हरियाणा-हिमाचल चैप्टर के महासचिव मुनि शंकर, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य आकाश प्रियन भी शामिल हुए.
हैदराबाद मीट का संचालन पूर्व महासचिव राजेश परिदा ने किया जबकि इसे महासचिव शांतिस्वरूप सामंतरे, उपाध्यक्ष चेतन मलिक, वरिष्ठ पत्रकार प्रसाद निचेनमेटला, मनोज कुमार दास, प्रशांत कुमार आदि ने संबोधित किया.
रांची के IIMC एलुम्नाई मीट में चैप्टर अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव प्रणव प्रत्यूष ने कैंपस वाले ब्यूरोक्रेट्स के तहत कोडरमा के डिप्टी कमिश्नर संजीव बेसरा और रांची के सिटी एसपी किशोर कौशल को सम्मानित किया. मीट में कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत प्रो. देवव्रत सिंह, प्रो. संतोष उरांव और प्रो. राजेश कुमार को भी सम्मानित किया गया.
रांची मीट को संबोधित करते हुए कोडरमा के डिप्टी कमिश्नर संजीव बेसरा ने कहा कि आईआईएमसी की यादें ताजा होने से आज भी नई ऊर्जा मिलती है. रांची के सिटी एसपी किशोर कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम संस्थान से बाहर निकल जाते हैं तब उसके महत्व को पता चलता है. किशोर ने कहा कि आईआईएमसी में सिखाई चीजें उन्हें कानून-व्यवस्था और प्रशासन के काम में भी मदद देती हैं.
चैप्टर अध्यक्ष मनोज कुमार ने मीट को संबोधित करते हुए एक ऐसे कोष की शुरुआत पर जोर दिया जिससे झारखंड के आर्थिक रूप से कमजोर वैसे छात्र-छात्राओं को मदद की जा सके जिनका आईआईएमसी में दाखिले के लिए चयन हो गया हो लेकिन पैसे की दिक्कत के कारण वो एडमिशन लेने में असमर्थ हों. रांची मीट को कुमार राजेश, प्रणव प्रत्युष, अनुपम राणा, राजेश कुमार, रीतेश वर्मा, प्रथम दुबे, आनंद दत्ता, मनीषा सिंह, विवेकानंद सिंह, शंभू नाथ ने भी संबोधित किया.
IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मिलन कार्यक्रम IFFCO कनेक्शन्स 2017 की शुरुआत 19 फरवरी को दिल्ली में हुई थी. इस साल की आखिरी मीट 23 अप्रैल को कोलकाता में होगी जिसमें पश्चिम बंगाल के एलुम्नाई हिस्सा लेंगे.