अजय माकन से क्यों नाराज हैं शीला दीक्षित ?

नई दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गए. जब लवली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें सदस्यता दिलाई.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे. अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन से नाराज थे और एमसीडी चुनाव में हुए टिकट बंटवारे के बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गई. लवली का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. शीला सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
अजय माकन से नाराज होने वालों की कतार बहुत लंबी है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की बड़ी नेता शीला दीक्षित भी इन दिनों चुनाव प्रचार से दूर हैं. एमसीडी चुनाव में इस बार बागियों के अलग तेवर देखने को मिल रहे हैं. अपने टिकट कटने से ज्यादा खुशी, विरोधी उम्मीदवारों की हार का है. आपको दिखाते हैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बागी किस तरह प्रचार कर रहे हैं. ये जश्न जीत का नहीं, बल्कि हार का है. आम आदमी पार्टी की हार का.
राजौरी गार्डन में केजरीवाल की हार के बाद बागी विजय मलिक ने कुछ इस अंदाज़ में प्रचार किया. एमसीडी चुनाव में टिकट कटने के बाद विजय मलिक वसंतकुंज वार्ड 69 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. विजय मलिक को उम्मीद है कि वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से ज्यादा वोट हासिल करेंगे.और इसकी वजह है आम आदमी पार्टी के ही विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत का उनको समर्थन.
कांग्रेस से टिकट कटने के बाद भी रमेश दत्ता के प्रचार में कोई कमी नहीं आई है. वो दिल्ली गेट से निर्दलीय चुनाव जीतने के लिए गली-गली घूम रहे हैं, और वोट मांग रहे हैं. रमेश दत्ता इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के साथ काम कर चुके हैं, 45 साल से निगम का चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन अब वो अजय माकन पर हमलावर हैं. आरोप लगा रहे हैं निगम के चुनाव में इस बार पैसे का बोलबाला दिख रहा है.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र में महाबेईज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!

सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…

17 minutes ago

अब संन्यास लेंगे महाराष्ट्र के चाणक्य! चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार ने कहा- मैं घर पर..

शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …

27 minutes ago

‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बचेगा’ बोलने पर जिया उर रहमान पर भड़के नरसिंहानंद, कहा इसकी जांच करो

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…

1 hour ago

योगी की पुलिस ने दंगाइयों को इतना कूटा सब अल्लाह अल्लाह लगे चिल्लाने, संभल हिंसा का खतरनाक Video वायरल

फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…

1 hour ago