CM योगी की तीसरी कैबिनेट में किसानों को मिला तोहफा, लिए ये 5 बड़े फैसले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के साथ ही फुल एक्शन में हैं. उन्होंने महज एक महीने के अंदर दो कैबिनेट बैठकें कर डाली और तीसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई. योगी सरकार ने अपनी तीसरी कैबिनेट बैठक में पांच बड़े फैसले किए हैं.

Advertisement
CM योगी की तीसरी कैबिनेट में किसानों को मिला तोहफा, लिए ये 5 बड़े फैसले

Admin

  • April 18, 2017 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के साथ ही फुल एक्शन में हैं. उन्होंने महज एक महीने के अंदर दो कैबिनेट बैठकें कर डाली और तीसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई. योगी सरकार ने अपनी तीसरी कैबिनेट बैठक में पांच बड़े फैसले किए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला किसानों के बकाया बिजली बिल के सरचार्ज माफी का है. इसके अलावा केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में 20 नए कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जाएंगे.
 
 
बैठक में फसल बीमा योजना, ई-टेंडर‌िंग सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मीट‌िंग के बाद कैब‌िनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा औ स‌िद्धार्थ स‌िंह ने मीड‌िया को फैसलों के बारे में बताया. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा, ये सरकार क‌िसान के ह‌ित में काम करने वाली सरकार है. क‌िसानों का भला कैसे हो, इसके ल‌िए मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे से रात दो बजे तक लगे रहते हैं.
 
 
बैठक में आगरा और गोरखपुर में एयरपोर्ट के नाम बदलने का किया गया है. आगरा में एयरपोर्ट का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर होगा और गोरखपुर एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनस का नाम महोयागी गोरखनाथ जी के नाम पर होगा. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की किताब पर बनी फिल्म एक थी रानी ऐसी भी को टैक्स फ्री करने का फैसला किया गया है.
 
 
बैठक में किसानों के बकाया बिजली बिल के सरचार्ज माफी का फैसला लिया गया है. इसके अलावा केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में 20 नए कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जाएंगे. फसल बीमा योजना को मंजूरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 2 साल में लागू क‌िया जाएगा. ठेकों में पारदर्श‌िता के ल‌िए ई-टेंडर के प्रस्ताव की भी मंजूरी म‌िली.
 
 
कैबिनेट बैठक से पहले लखनऊ में सीएम योगी ने सोमवार देर रात मंत्रियों और 8 विभागों के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने कामकाज निपटाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए. सीएम योगी ने अपने मंत्रियो से संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा था लेकिन किसी मंत्री ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. अब सीएम ने सभी मंत्रियों को एक रिमाइंडर चिट्ठी लिखी है और तीन दिनों के अंदर संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है.

Tags

Advertisement