Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर बरसे योगी के मंत्री, कहा- ऐसी संस्थाओं को बैन कर देना चाहिए

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर बरसे योगी के मंत्री, कहा- ऐसी संस्थाओं को बैन कर देना चाहिए

योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ट्रिपल तलाक के विरोध में खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि इस्लाम में तीन तलाक की इजाजत नहीं है और ये मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार है. ट्रिपल तलाक से महिलाओं का उत्पीड़न होता है, इस्लाम में ऐसी किसी भी चीज की इजाजत नहीं देता.

Advertisement
  • April 18, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ट्रिपल तलाक के विरोध में खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि इस्लाम में तीन तलाक की इजाजत नहीं है और ये मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार है. ट्रिपल तलाक से महिलाओं का उत्पीड़न होता है, इस्लाम में ऐसी किसी भी चीज की इजाजत नहीं देता. ट्रिपल तलाक के हिमायत मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी मोहसिन रजा बरसे. 
 
 
मोहसिन रजा ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर कानून बने और मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार मिले. मोहसिन रजा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरियत का हिस्सा नहीं है और इसे मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड कहना चाहिए और ऐसे संगठनों पर बैन लगा देना चाहिए. इस तरह की संस्थाएं मुस्लिमों की भलाई के लिए कोई काम नहीं करतीं. 
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को काफी परेशानी हो रही है और केंद्र सरकार इस पर जल्द हल चाहती है. इन महिलाओं की समस्या के लिए अवॉर्ड वापसी वाले कहां हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम में कहा था कि तीन तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है लेकिन कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं?
 
 
वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किसी भी तरह के बदलाव करने से इनकार करते हुए कहा कि अब जो भी शरिया में बताए गए कारणों के अलावा यदि कोई अन्य कारण से तीन तलाक देता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. इस मामले में उन्होंने सरकार को दखल न दे, यहा हमारा धार्मिक मामला है. हम ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद करेंगे.

Tags

Advertisement