Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंदर सिंह लवली के पार्टी छोड़ने पर शीला दीक्षित ने साधा अजय माकन पर निशाना

अरविंदर सिंह लवली के पार्टी छोड़ने पर शीला दीक्षित ने साधा अजय माकन पर निशाना

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है, इस मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की पार्टी के नेतृत्व को लेकर एक गंभीर समस्या है.

Advertisement
  • April 18, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है, इस मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की पार्टी के नेतृत्व को लेकर एक गंभीर समस्या है.
 
दीक्षित ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन पर वार करते हुए कहा जिस तरह की अभी जरूरत है उस तरह से वह नेताओं तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं. यही कारण है की एक-एक कर सभी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
 
शीला दीक्षित ने भी लवली के इस्तीफे की आलोचना करते हुए सवाल उठाया कि जब पार्टी से सब कुछ मिलने के बाद नेता पार्टी को छोड़ देते हैं तो ऐसे में आप किस पर भरोसा कर सकते हैं? 
 
अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है. गौरतलब है कि लवली खासकर पंजाबी समुदाय के बीच एक बहुत प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं.
 
ऐसा माना जा रहा है की लवली एमसीडी चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर परेशान थे. मार्च में आए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार का ठीकरा भी शीला दीक्षित ने अजय माकन पर डाला था.
 

Tags

Advertisement