अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस वीडियो पर कहा- इतना शोरगुल क्यों, सेना अपना काम कर रही है

नई दिल्ली. अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि सेना ने पत्थरबाजी से बचने के लिए किसी को अगर ढाल बनाया है तो इसमें गलत क्या है. इसको लेकर इतना शोरगुल क्यों किया जा रहा है.

Advertisement
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस वीडियो पर कहा- इतना शोरगुल क्यों, सेना अपना काम कर रही है

Admin

  • April 18, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि सेना ने पत्थरबाजी से बचने के लिए किसी को अगर ढाल बनाया है तो इसमें गलत क्या है. इसको लेकर इतना शोरगुल क्यों किया जा रहा है.
उन्होंने कहा ‘ हाल ही में खबर कि कि कश्मीर में सेना ने एक पत्थरबाज को अपनी जीप के आगे बांध दिया ताकि पत्थरबाजी को रोककर चुनाव अधिकारियों को बचाया जा सके. इसमें इतना शोर किया जा रहा है.’
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में रोहतगी ने कहा कि हर रोज लोग मारे जा रहे हैं. सेना वहां आतंकवादियों से लड़ रही है न कि प्रदर्शनकारियों से. इसलिए सेना के जवानों को ऐसे ही हालत से पार पाना होगा. सभी को सेना पर गर्व होना चाहिए और वो अपना काम बखूबी कर रही है.
केंद्र सरकार के विधि सलाहकार मुकुल रोहतगी ने कहा कि एसी कमरे में बैठकर कोई सेना की आलोचना कर सकता है. जो भी ऐसा कर रहे हैं वो खुद को सेना की जगह रखकर देखें. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेना के कुछ जवानों ने एक शख्स को जीप के आगे बांध दिया था.

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है और मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी. सेना ने भी एक आंतरिक जांच बैठा दी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले को देखने की बात कही है.
वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसे 9 अप्रैल को फिल्माया गया है. जिसमें एक शख्स को जीप में बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया है. इस पीड़ित शख्स का नाम फारुख अहमद बताया जा रहा है.
इस दिन श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान का अलगाववादियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. जगह-जगह पर पत्थरबाजी हो रही थी. सुरक्षाबलों ने बातचीत में बताया कि उस दिन उस जीप में चुनाव अधिकारी थे जिन पर पत्थर बरसाए जा रहे थे. 

 

Tags

Advertisement