Advertisement

कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए दिल्ली HC में याचिका दाखिल

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव कि रिहाई और तत्काल प्रभाव से कानूनी सलाह पाकिस्तान में दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. याचिका में केन्द्र सरकार को निर्देश जारी करने की मांग की गयी है जिसमें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने कुलभूषण जाधव का मामला उठाने को कहा गया है.

Advertisement
  • April 18, 2017 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव कि रिहाई और तत्काल प्रभाव से कानूनी सलाह पाकिस्तान में दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. याचिका में केन्द्र सरकार को निर्देश जारी करने की मांग की गयी है जिसमें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने कुलभूषण जाधव का मामला उठाने को कहा गया है.
 
सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा ने इसके अलावा कुलभूषण की सुरक्षा पाकिस्तान में कैसे सुनिश्चित की जाऐ इसकी भी मांग की है. याचिका में विदेशों में बंधक बनाये, अपहरण किए या झूठे मुकदमों में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय से नीति बनाने की मांग की गयी है. 
 
याचिका में दावा किया गया है कि 2015 की दायर आरटीआई में विदेश मंत्रालय ने माना था कि ऐसे भारतीय नागरिकों के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं बनाया गया है. 
 
वहीं दूसरी ओर मुंबई के डिब्बेवालों ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जधाव के बचाव में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डिब्बेवालों ने अपनी साईकल में पोस्टर लगाकर मुंबई में खाने के डिब्बे पहुंचा रहे हैं, डिब्बेवाले का कहना है की कुलभूषण जाधव निर्दोष है जो पकिस्तान फासी का सजा सुनाया है वो गलत है. भारत को किसी भी हाल में जाधव को लेकर आना चाहिए.

Tags

Advertisement