नई दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस साल के अंत तक पार्टी अध्यक्ष के रुप में ताजपोशी हो सकती है. कांग्रेस पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की तारीख फिक्स कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 15 अक्टूबर तक हो सकते हैं.
खबरों के अनुसार कांग्रेस के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मौलपल्ली रामचंद्रन ने पार्टी की राज्य समितियों को एक अस्थायी संगठनात्मक चुनावों का एक कार्यक्रम भेजा है. जिसके अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होना तक किया है.
सोनिया गांधी लंबे समय से बीमार चल रही हैं. जिस वजह से पार्टी के सभी निर्णय राहुल गांधी खुद ले रहे हैं. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लोग राहुल गांधी की ताजपोशी के तौर पर भी देख रहे है. पार्टी के सीईए ने राज्य समितियों को 15 मई तक सदस्यता अभियान पूरा करने के निर्देश दिए है. बता दें कांग्रेस कार्य समिति पार्टी में निर्णय लेने वाला उच्चतम संगठन है. अगले महीने की शुरुआत में सीडब्ल्यूजी की बैठक होने की उम्मीद की जा रही है.