श्रीनगर: कश्मीर घाटी में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. इस तनावपूर्ण माहौल के बीच मुख्यमंत्री महबूबा ने आज दोपहर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
इसके अलावा कश्मीर में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए है. साथ ही घाटी में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
बता दें कि सोमवार को कश्मीर में कई जगहों पर सुरक्षाबलों पर पत्थबाजी की गई. इस पत्थरबाजी में कॉलेज के कई छात्र व छात्राएं शामिल थे. जिसके बाद इन्हें रोकने और भीड़ को हटाने के लिए कार्रवाई भी की गई. लेकिन अलगाववादियों द्वारा छात्रों को पत्थरबाजी के लिए आगे करने को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए.
वहीं दूसरी ओर सरकार ने पत्थरबाजों से निपटने के लिए एक अहम फैसला भी लिया है. दरअसल, अब उपद्रवियों ने निपटने के लिए प्लास्टिक बुलेट के इस्तेमाल को शुरू किया जाएगा. तीन लाख प्लासिटक बुलेट को कश्मीर घाटी भेज दिया गया है.
इसी के साथ सुरक्षाबलों को इस बात का भी निर्देश दिया गया है की वह भीड़ पर काबू पाने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल न करें. गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों पर को आदेश देते हुए कहा की पैलेट गन आखिरी विक्लप के तौर पर ही इस्तेमाल करें. इसका मतलब ये हुआ की हालात हद से अधिक बिगड़ने की स्थिति में ही पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाए.