Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-NCR वालों की बढ़ी परेशानी, Ola-Uber समेत ऑटो और टैक्सी ड्राइवर भी हड़ताल पर

दिल्ली-NCR वालों की बढ़ी परेशानी, Ola-Uber समेत ऑटो और टैक्सी ड्राइवर भी हड़ताल पर

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, दरअसल, एप आधारित कंपनियां ओला और उबर के ड्राइवर ने एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं.

Advertisement
  • April 18, 2017 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, दरअसल, एप आधारित कंपनियां ओला और उबर के ड्राइवर ने एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं.
 
निम्न किराए के खिलाफ उन्होंने ये धमकी दी है, खास बात यह है कि इस हड़ताल के कारण निजी परिवहन सेवा पर काफी असर पड़ेगा क्योंकि टूरिस्ट टैक्सी प्रदाताओं, ऑटोरिक्शा यूनियन और सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. जिससे वो भी आज हड़ताल पर रहेंगे.
 
बता दें कि  इससे पहले ड्राइवर फरवरी में भी 13 दिनों तक हड़ताल पर गए थे जिस कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में यात्रियों को परेशानी हुई थी. लेकिन थोड़ी बहुत राहत इसलिए थी क्योंकि ऑटो और काली-पीली टैक्सियां चल रही थी. 
 
खबर के अनुसार एप आधारित करीब 1.25 लाख टैक्सियों  के ड्राइवरों का दावा करने वाले एसोसिएशन ने इस बात की मांग रखी है की वर्तमान किराया दर जोकि छह रुपए  प्रति किलोमीटर को बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया जाए. ड्राइवरों  का कहना है कि उनकी शिकायत कैब कंपनियां सुन रही हैं और न ही मुख्यमंत्री. उनका यह भी कहना है कि रोजाना 16 घंटे तक काम करने के बावजूद कार की मासिक किश्त नहीं चुका पा रहे हैं.

Tags

Advertisement