ट्रिपल तलाक का ‘चीरहरण’ कनेक्शन !

एक ऐसा मुख्यमंत्री जो कभी विकास के लिए योजनाएं बनाता है. तो कभी कानून-व्यवस्था की सूरत सुधारता है. कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है.तो कभी बिजली-सड़क की बात करता है. कभी गरीबी और बेरोजगारी से लड़ता है.

Advertisement
ट्रिपल तलाक का ‘चीरहरण’ कनेक्शन !

Admin

  • April 17, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: एक ऐसा मुख्यमंत्री जो कभी विकास के लिए योजनाएं बनाता है. तो कभी कानून-व्यवस्था की सूरत सुधारता है. कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है.तो कभी बिजली-सड़क की बात करता है. कभी गरीबी और बेरोजगारी से लड़ता है.

तो कभी किसानों-मजदूरों के हक की आवाज उठाता है. और इन सबके बीच राष्ट्रीय एकता के लिए समाज की गलत प्रथाओं पर चोट करना भी नहीं भूलता. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे को महाभारत के चीर-हरण से जोड़ा तो विरोधी भी अवाक रह गए. योगी ने ऐसे लोगों को कठघरे में खड़ा किया जो इस मसले पर मौन हैं.

योगी ने विदुर के सवालों का हवाला देते हुए कहा कि जो मौन हैं इतिहास उनसे भी सवाल पूछेगा. आज हम आपको महाभारत की ये तस्वीरें इसलिए दिखा रहे हैं ताकि ये बता सकें कि आखिर योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे को द्रौपदी के चीरहरण से क्यों जोड़ा.

योगी का मानना है कि जिस तरह कुरुवंश की राजसभा का ये दोष था कि वो अपनी कुलवधू के इतने बड़े अपमान पर भी चुप रह गई थी.उसी तरह जो लोग अभी ट्रिपल तलाक के मसले पर खामोश हैं वो भी कसूरवार हैं.

दरअसल योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे..। योगी बोले चंद्रशेखर भी देश में समान नागरिक संहिता यानी कॉमन सिविल कोड के समर्थक थे.

Tags

Advertisement