नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, हालांकि ये कहना अब बेमानी होगा कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार क्योंकि ये सभी रीजनल भाषओं में काम कर चुके हैं. अब ये बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनका नाम है रवि किशन, जो राजनीती में बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे हैं.
मोदी-शाह को लेकर क्या कहा ?
रवि किशन ने कहा कि इस बार बहुत सोच-समझकर और बहुत सही जगह आया हूं क्योंकि पहला बीजेपी मेरे मन की पार्टी है और दूसरा बीजेपी पूरे देश की पार्टी है. नोटबंदी के बाद बीजेपी ने जहां-जहां चुनाव लड़ा है, वहां-वहां न केवल जीत हासिल की है, बल्कि भारी मतों के साथ जनता का प्यार मिला है. कांग्रेस से जब में बीजेपी आया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे बीजेपी ज्वाइन किए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं फिर भी पार्टी ने मुझे स्टार प्रचारक बना दिया.
कांग्रेस के बारे में क्या कहा ?
कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले मैंने प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी इन सबके ऑफिस में संदेश दिया था, लेकिन मेरे पास किसी का कोई रिप्लाई नहीं आया था. ये लेट लतीफ मुझे बहुत हर्ट कर गईं. हमें अपना स्वाभिमान हमेशा जीवीत रखना चाहिए. ये एक एट्टीट्यूड है. इसको बहुत लोग अपनाकर आज का यूथ बहुत खुश होता है.
योगी-मौर्या की खाली हुई लोकसभा सीट पर क्या बोले ?
हमारी पार्टी का जो आदेश आएगा तो मुझे चुनाव लड़ने में कोई परेशानी नहीं है. गोरखपुर जैसी सीट से लड़ने में मजा आएगा. समस्या केवल एक आएगी की हम बोलें कैसे क्योंकि हमने कभी इस तरह बोला नहीं है. पार्टी का जो भी आदेश आएगा, वो हम सबको मानना पड़ेगा. दिल्ली के बाद मुझे गुजरात में चुनाव प्रचार करना है क्योंकि मैंने गुजाराती फिल्में भी की हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)