CM योगी ने मंत्रियों को लिखा रिमांडर लेटर, 3 दिन के अंदर दें संपत्ति का ब्यौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी यूपी के मंत्री संपत्ति का ब्यौरा देने में टालमटोल कर रहे हैं. जिसके चलते सीएम को सभी मंत्रियों को चिट्ठी लिखनी पड़ी है. तारीख समाप्त हो जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने आज एक बार फिर अपने मंत्रियों को याद दिलाने के लिए रिमाइंडर लेटर लिखा है

Advertisement
CM योगी ने मंत्रियों को लिखा रिमांडर लेटर, 3 दिन के अंदर दें संपत्ति का ब्यौरा

Admin

  • April 17, 2017 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी यूपी के मंत्री संपत्ति का ब्यौरा देने में टालमटोल कर रहे हैं. जिसके चलते सीएम को सभी मंत्रियों को चिट्ठी लिखनी पड़ी है. तारीख समाप्त हो जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने आज एक बार फिर अपने मंत्रियों को याद दिलाने के लिए रिमाइंडर लेटर लिखा है और 3 दिन की मोहलत दी है.
 
 
योगी ने रिमाइंडर लेटर लिखकर कहा है कि मंत्रियों के लिए जो आचार-संहिता तय की गई थी उसके मुताबिक, सभी मंत्री अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा और जमा किए गए इनकम टैक्स की जानकारी तीन दिन में मुहैय्या करा दें. साथ ही उन्होंने मंत्रियों के लाल बत्ती के प्रयोग पर भी रोक लगाई थी. 
 
 
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी ने अपने 46 मंत्रियों के लिए आदेश जारी करते हुए अपने मत्रियों से कहा था कि वे आने वाले 15 दिनों के भीतर अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा उनके सामने पेश करें. योगी ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जो भी वादे किए वो पूरा करेगी, हम संकल्प-पत्र के सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
 
 
सीएम ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा का उन्नयन, परिवहन की बेहतर सुविधा जैसे मुद्दों पर सरकार काम करेगी. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा की भर्तियों को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त और पारदर्शी बनाया जाएगा. राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा.

Tags

Advertisement