Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण में ही 400 जोड़ों ने की शादी, जीवनभर साथ ग्रहण देखने का किया वादा

नई दिल्ली। सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा। सोमवार सुबह 11 बजे (भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे) अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 4 मिनट 28 सेकेंड तक अँधेरा छाया रहा। वहीं 54 में आंशिक सूर्य ग्रहण का असर दिखाई दिया हालांकि भारत पर ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दरअसल जब ग्रहण शुरू हुआ उस वक़्त भारत में रात थी।

 

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक अमेरिका में अगले 21 साल यानी 2045 तक ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा। देखिए अमेरिका में लगे ग्रहण की तस्वीरें-

अमेरिका में लगे ग्रहण की तस्वीरें

अमेरिका में लगे ग्रहण की तस्वीरें

अमेरिका में लगे ग्रहण की तस्वीरें

साथ में ग्रहण देखने का वादा

2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब नॉर्थ अमेरिका में पूर्ण सूर्य नजर आया। अमेरिका में इस बार 50 लाख से अधिक लोग अलग-अलग देशों से सूर्य ग्रहण देखने पहुंचे। ग्रहण शुरू होने से लेकर पूर्ण ग्रहण लगने में करीब 80 मिनट लगा। अमेरिका के चाकटो समुदाय की महिलाओं ने ग्रहण हटाने के लिए बर्तन बजाए। वहीं अर्कंसास में ग्रहण के ददौरान ही 400 जोड़ों ने शादी की। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार सभी जोड़ों ने जीवनभर साथ ग्रहण देखने और चांद-तारों की कसमें खाईं।

तीन तरह के होते हैं सूर्य ग्रहण-

 

Tags

americaSurya Grahansurya grahan 2024
विज्ञापन