अमरावती: आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी माहौल गर्म है. दोबारा सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच YSR कांग्रेस प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में मुस्लिमों को मिल रहा 4 प्रतिशत आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा. हमारी पार्टी का यह आखिरी फैसला है.
मुख्यमंंत्री जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कुरनूल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को अलग चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. यह नैतिक रूप से गलत होगा. हमारी पार्टी मुसलमानों की गरिमा और सम्मान का पूरी तरह समर्थन करती है, फिर चाहे वो आरक्षण हो, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) हो या फिर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC). हम हर मामले में अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं.
इसके साथ ही सीएम जगन ने मुस्लिमों के आरक्षण मामले पर टीडीपी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गिरगिट की तरह हैं. वे एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में रहना चाहते हैं, जो मुसलमानों का आरक्षण खत्म करना चाहती है. वहीं, दूसरी ओर वे अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए रोज नया नाटक कर रहे हैं.
मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में उतरे लालू यादव, कहा- उन्हें पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…