नोएडा. उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 122 में एक फर्जी पुलिस एनकाउंटर मामले में एसएसपी लव कुमार ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जब इस घटना के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया है. इस फर्जी एनकाउंटर में जो भी 4 पुलिसकर्मी शामिल थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि शनिवार 3 फरवरी को एक दरोगा द्वारा जितेंद्र नाम के शख्स पर गोली मार दी थी और इसे पुलिस एनकाउंटर बताया था.
इस मामले में पीड़ित जितेंद्र के परिवार ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन चार पुलिसकर्मियों ने शनिवा ररात को फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित जितेंद्र पर्थला गांव में जिम चलाता है. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. गोली गले में लगी है और रीढ़ की हड्डी में अटक गई है. डीआईजी लव कुमार मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं. घायल जितेंद्र का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है.
मामले में जितेंद्र के परिजनों का आरोप है कि दारोगा का इरादा एनकाउंटर करने का था. शनिवार रात साढ़े 10 बजे बहरामपुर से 4 युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर लौट रहे थे, तभी दारोगा ने उनपर गोली चला दी. वहीं इस मामले में एसएसपी लवकुमार का भी यहीं कहना है कि प्रथम दृश्या में यह मामला निजी दुश्मनी का लग रहा है, जांच में हमने पाया है कि सब इंस्पेक्टर उस शख्स के बड़े भाई को जानता था जिसे गोली मारी गई है.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…