Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चार बड़े एन्काउंटर्स से हिला उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया ढेर, 8 गिरफ्तार

चार बड़े एन्काउंटर्स से हिला उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया ढेर, 8 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर कोई रहम नहीं कर रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 4 बड़े एन्काउंटर हो चुके हैं.

Advertisement
UP encounters
  • February 3, 2018 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर कोई रहम नहीं कर रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 4 बड़े एन्काउंटर हो चुके हैं, जिसमें 1 कुख्यात अपराधी मारा गया और 8 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार सुबह यूपी पुलिस ने लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में एन्काउंटर के बाद भवरिया गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस शूट आउट में गैंग के दो सदस्य घायल भी हुए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये डकैत चिनहट, काकोरी और मलिहाबाद इलाके में हुई डकैती में शामिल थे. पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. घायल अपराधियों को स्थानीय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि घायल अपराधियों की पहचान महेंद्र उर्फ महेश और मनोज उर्फ छोटू के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के बीकानेर के निवासी हैं. अन्य दो अपराधियों के नाम राजेश उर्फ पलहा और रमेश उर्फ छोटू हैं. इन लोगों के पास से 12 बोर की बंदूक, तीन देसी कट्टे, जिंदा कारतूस के अलावा खाली कारतूस मिला है.

शुक्रवार को दो अपराधी गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए थे. इन दोनों पर 50 हजार का इनाम था. यह शूट आउट सुबह 3 बजे खुरबाड़ में राम नगर कदजाहा में हुआ. दो पुलिस अधिकारी भी इस शूटआउट में घायल हुए हैं. एसपी गणेश शाहा ने कहा कि कुछ दिन पहले दिनेश नाम के एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. इसमें मनीष यादव और उसका साथी संदीप मुख्य आरोपी थे. इन दोनों पर 50 हजार का इनाम था. एन्काउंटर के बाद हथियार और बाइक बरामद कर ली गई है.

Tags

Advertisement