सड़क हादसे में मृत दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टर और राजनेता नंदमूरि हरिकृष्णा के शव के साथ सेल्फा लेने के आरोप में अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया है. एक कर्मचारी ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी जिसके बाद से वो वायरल हो गई.
नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टर, राजनेता और एनटीआर के बेटे नंदमूरि हरिकृष्णा की डेड बॉडी के साथ सेल्फी खींचने के आरोप में एक हॉस्पिटलसे चार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. चारों कर्मचारियों के खिलाफ डेडबॉडी के साथ सेल्फी लेने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. बता दें कि हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के प्रभावशाली एनटीआर परिवार से हैं और हाल ही में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.
ऐसे में हरिकृष्णा के शव से साथ सेल्फी लेना तेलंगाना के नालगोंडा जिले के कामिनेनी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भारी पड़ गया. मामला तब सामने आया जब नरसिम्हा नाम एक कर्मचारी ने फोटो लेने के बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही वह वायरल हो गई. खबर है कि कर्मचारियों ने ये सेल्फी तब ली जब डॉक्टर हरिकृष्णा को मृत घोषित करने के बाद किसी काम से कैजुअल्टी वॉर्ड से बाहर निकल गए थे.
एक बयान में अस्पताल के डीजीएम श्रीधर रेड्डी ने कहा कि ‘यह घटना हमारे लिए शर्मनाक है. हमने हरिकृष्णा को बचाने के भरपूर प्रयास किए. लेकिन कर्मचारियों की शर्मनाक हरकत से हमारी क्षवि खराब हो गई है. हमारे डॉक्टरों ने दो घंटे तक लगातार सीपीआर ट्रीटमेंट किया, लेकिन प्रयास असफल रहा. डॉक्टर्स के बाहर आने के बाद नर्स और स्टाफ उनके शरीर से खून के धब्बे साफ करने लगे. उसी दौरान उन्होंने तस्वीर उतार ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस बारे में पता चलना हमारे लिए शॉक लगने जैसा था.’
काम की थकान मिटाने पति डेनियल वेबर के साथ दुबई पहुंची सनी लियोनी ने शेयर किया ये वीडियो
VIDEO: बिग बॉस को होस्ट करेंगे जूनियर NTR, धमाकेदार टीजर रिलीज