सोनू निगम के बयान पर भड़के इमाम, कहा- हमने कभी जागरण की शिकायत तो नहीं की

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बयान पर दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद ने कहा कि जब नवरात्रों में जागरण होता है तो हम भी रात-रात भर सो नहीं पाते लेकिन तब तो हम शिकायत नहीं करते. हम लोग तब तो किसी से नहीं कहते कि भाई तुम अपना ये साउंड बंद कर लें.

Advertisement
सोनू निगम के बयान पर भड़के इमाम, कहा- हमने कभी जागरण की शिकायत तो नहीं की

Admin

  • April 17, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बयान पर दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद ने कहा कि जब नवरात्रों में जागरण होता है तो हम भी रात-रात भर सो नहीं पाते लेकिन तब तो हम शिकायत नहीं करते. हम लोग तब तो किसी से नहीं कहते कि भाई तुम अपना ये साउंड बंद कर लें. 
 
ऐसी जगह पर ना रहें – आजम खान 
सोनू के बयान पर आजम खान ने कहा कि वे इस तरह के इलाकों में न रहें, जहां कानों में उनके लिए इतनी नागवार आवाज आती है. ऐसे इलाकों से वे दूर ही रहें. वैसे भी नाचने गाने वालों को तो ऐसी जगह रहना ही नहीं चाहिए, जहां वो अच्छा रियाज कर सकें. दौलतमंद लोग हैं, ऐसी जगह पर रहें जहां पर भजन, गुरबानी और अजान सुनाई ना दें. उन्हें इलाका बदल लेना चाहिए, ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए.
 
 
क्या लिखा था सोनू निगम ने ?
सोनू निगम के ट्वीट ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्ववीट कर इस्लाम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है.
 
सोनू निगम ने ये भी कहा कि मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे पर विश्वास नहीं करता कि बिजली के इस्तेमाल से लोगों को सुबह जगा देते हैं जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते. तो क्यों..? ईमानदार? सच?  इसके बाद निगम ने कहा कि गुंडागर्दी है बस. सोनू के इन ट्वीट्स के बाद से सोशल मीडिया पर नई बहस शुरु हो गई है. ट्वीटर पर सोनू निमग ट्रेंड भी करने लगे हैं.

Tags

Advertisement