पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीएसएफ ने 1,86,53,240 रु की विदेशी मुद्रा के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स करंसी की तस्करी कर रहा था.
बीएसएफ की ओर से 1 करोड़ 86 लाख 53 हजार 240 रु के विदेशी मुद्रा को जब्त किया जाना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. हालांकि, करंसी के साथ बांग्लादेशी नागरिक को भी हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ को बंगाल के पेट्रोपोल इलाके के सीमा चौकी के पास ये सफलता प्राप्त हुई है.
आपको बता दें कि बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा में बीएसएफ ने शनिवार की रात को दो हजार के करीब सात लाख रूपये जब्त किये थे. हालांकि, उस घटना में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
साथ ही आपको ये बता दें कि फरवरी माह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से ही दो लाख मूल्य के 2000 रुपये के नकली नोट जब्त किए थे. नकली नोटों के एक तस्कर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस तस्कर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.