नौशेरा: जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान सेना नौशेरा सेक्टर में मोर्टार और अंधाधुंध फायरिंग कर रही है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का भारत की ओर से भी जवाब दिया गया. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने नौशेरा के पास दो स्थानों झांजर और शेर माकेड़ी गांव में गोलीबारी कर रहा है. हालांकि इसमें किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. अप्रैल महीने में ही पाकिस्तान ने इसी इलाके में छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने 8 अप्रैल को राजौरी जिले में ही नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल जानमाल के किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लगातार दो दिन से हो रही गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. डीजीपी की एडवाइजरी में पुलिस वालों को अपने घर न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि यहां आतंकी हमला हो सकता है. पाकिस्तान इसलिए बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है और ये सेवा अगले आदेश तक बंद ही रहेगी.