Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति को ED का नोटिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति को ED का नोटिस

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कार्ति को ईडी ने सोमवार के दिन कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Advertisement
  • April 17, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कार्ति को ईडी ने सोमवार के दिन कारण बताओ नोटिस भेजा है. 

ईडी ने कार्ति चिदंबरम और तथाकथित रूप से उनसे जुड़ी हुई एक कंपनी को 45 करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं ईडी ने दो साल की जांच के आधार पर चेन्नई की एक कंपनी वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को भी 2262 करोड़ के फेमा उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है.
 
ईडी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ईडी ने ट्वीट कर बताया, ‘एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चेन्नई की कंपनी वासन के शेयर को विदेशी निवेशकों को बेचने के मामले में 45 करोड़ रुपए का उल्लंघन हुआ है.’
 
कारण बताओ नोटिस एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, उसके निर्देशक और कार्ति चिदंबरम को जारी किया गया है, यह सभी वासन शेयर के बेचने से जुड़े हुए लेनदेन के कंट्रोलर और अंतिम लाभार्थी हैं.

Tags

Advertisement