Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सूरत में पाटीदारों से बोले पीएम मोदी- मेरे काम से हर दिन कोई न कोई नाराज होता है

सूरत में पाटीदारों से बोले पीएम मोदी- मेरे काम से हर दिन कोई न कोई नाराज होता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत में 500 बेड के किरण हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पाटीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्पताल पैसों से नहीं लोगों की मेहनत से बना है.

Advertisement
  • April 17, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत में 500 बेड के किरण हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पाटीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्पताल पैसों से नहीं लोगों की मेहनत से बना है.
 
उन्होंने आरक्षण के मुद्दे से रूठे हुए पाटीदारों को संबोधित करते हुए कहा है, ‘मेरे काम की वजह से हर दिन कोई न कोई मेरे से नाराज हो जाता है.’ मोदी ने पाटीदार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए गुजरात की जमकर तारीफ की, वहां की सफाई व्यवस्था की तारीफ की, अस्पताल बनाने के लिए लोगों की ओर से की गई मेहनत की तारीफ की.
 
पीएम मोदी ने कहा कि आपके बड़े कामों का पता देश को चलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘समाज का एक ताकतवर तबका मेरे प्रति नाराज होगा लेकिन गरीब को आरोग्य सेवाएं उपलब्ध हों, इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है.’
 
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
– हमारी सरकार लगातार गरीबों के लिए काम करती रही है
– हमारी सरकार ने दवाई के दाम कर कराए, 40 हजार का स्टेंट 7 हजार का किया है
– सबको आरोग्य सेवा देना सरकार की जिम्मेदारी
– सरकार ने 700 दवाइयों के दाम तय किए
– अस्पताल पैसों से नहीं परिश्रम से बना
– अधिकार भाव से सबके बीच काम किया
– आज एक अस्पताल का उद्घाटन हुआ. आधुनिक अस्पताल है. जब मैं यहां था तो कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करूंगा उसका उद्घाटन भी करूंगा
– अहंकार नहीं सकल्प था कि जो काम शुरू हुआ है उसे पूरा भी होना चाहिए
– हीरे की फैक्ट्री का उद्घाटन करने पर मैं कहता फले-फूले, अच्छा रहे, लेकिन मैं अस्पताल को श्राप देता हूं कि किसी को भी यहां आने की जरूरत न पड़े

Tags

Advertisement