Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एजाज खान की मोदी-योगी को चुनौती पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं ?

एजाज खान की मोदी-योगी को चुनौती पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं ?

कभी मारपीट तो कभी यौन शोषण के आरोप में हवालात की हवा खा चुके ऐक्टर एजाज खान एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार एजाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बदजुबानी की है. एजाज ने गोरक्षा की मुहिम पर निशाना साधते हुए मोदी और योगी को चुनौती दी है

Advertisement
  • April 16, 2017 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कभी मारपीट तो कभी यौन शोषण के आरोप में हवालात की हवा खा चुके ऐक्टर एजाज खान एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार एजाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बदजुबानी की है. एजाज ने गोरक्षा की मुहिम पर निशाना साधते हुए मोदी और योगी को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो काउ लेदर का इस्तेमाल करने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन को बंद करके दिखाएं.
 
बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को ललकार रहे हैं. एजाज़ का गुस्सा गोरक्षकों पर हैं, निशाना मोदी और योगी पर और बहाना हार्ले डेविडसन कंपनी का. अगर आप लोग मर्द हो…माई के लाल हो…मोदीजी…योगीजी…और गोरक्षक वालो. कल मैंने एयरपोर्ट से खरीदा है… ये उसका बिल है… 8 हजार रुपए खर्च किया है मैंने… अब मैं गोरक्षकों से…और मोदीजी से…और योगी जी से… ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है…ये काऊ लेदर बेल्ट है… जो पूरे हिन्दुस्तान में… पूरी दुनिया में बिक रहा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement