Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी के नाम पर विवादित पोस्टर, लिखा- प्रदेश में रहना है तो ‘योगी-योगी’ कहना है

CM योगी के नाम पर विवादित पोस्टर, लिखा- प्रदेश में रहना है तो ‘योगी-योगी’ कहना है

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर एक विवादित पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना है. हालांकि हिंदू युवा वाहिनी ने पोस्टर लगाने से इनकार किया है.

Advertisement
  • April 16, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर एक विवादित पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना है. हालांकि हिंदू युवा वाहिनी ने पोस्टर लगाने से इनकार किया है. बताया गया कि पोस्टर नीरज शर्मा की ओर से लगाया गया है, जिसे बहुत पहले संस्था से निकाल दिया गया है.
 
 
एसएसपी जे रविन्दर गौड़ ने बताया कि जिले में कुछ जगहों पर हिंदू युवा वाहिनी के नाम से बैनर लगे होने की उन्हें जानकारी मिली थी. इन बैनरों पर लिखा है कि प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना है. जिला प्रशासन ने इन पोस्टरों को हटा दिया है. एसएसपी ने इसकी जांच एलआईयू को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
 
 
दरअसल मेरठ शहर में कई जगहों पर बैनर लगवाए गए हैं. इन बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा पांचली का फोटो लगा है. होर्डिंग पर लिखा है कि प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना है. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन पोस्टरों को वाहिनी द्वारा नहीं लगवाया गया है. 
 
 
वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी की तारीफ की है. मुलायम ने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों की छुट्टियां रद्द कर उनके बारे में जानकारी देने का फैसला सही है. मुलायम सिंह यादव ने माना कि विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का जादू चल गया. तभी तो हम इटावा जैसी जगह पर भी हार गए.

Tags

Advertisement