वित्त मंत्रालय ने दी EPFO पर 8.65 फीसदी ब्याज को मंजूरी

आप भी अगर नौकरी कर रहे हैं और सैलरी में से अपनी पीएफ को खटवाते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है, वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय को कर्मचारी भविष्य निधि कोष पर 2016-17 के लिए 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
वित्त मंत्रालय ने दी EPFO पर 8.65 फीसदी ब्याज को मंजूरी

Admin

  • April 16, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर नौकरी कर रहे हैं और सैलरी में से अपनी पीएफ को खटवाते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है, वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय को कर्मचारी भविष्य निधि कोष पर 2016-17 के लिए 8.65 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है.
 
वित्त मंत्रालय के इस फैसले से चार करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही मंत्रालय ने इस बात की भी शर्त लगाई है की है इससे सेवानिवृत्ति कोष को घाटा नहीं होना चाहिए. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने ब्याज दर पर अपनी मंजूरी दे दी है. 
 
गौरतलब है की इससे पहले ईपीएफओ ने इस बात का ऐलान किया था की 20 साल या इससे अधिक समय तक अगर कोई कर्मचारी कंट्रीब्यूशन करता है तो उससे  लायल्टी-कम-लाइफ  के तहत 50000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा.
 
इससे पहले ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स के लिए घर खरीदना आसान कर दिया है.  ईपीएफओ अगले महीने एक स्‍कीम लॉन्च करने जा रहा है. जिसके तहत मेंबर्स अपने ईपीएफ अकाउंट से डाउंट पेमेंट और ईएमआई के जरिए पेमेंट करके घर खरीद सकते हैं.

Tags

Advertisement