Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर आतंकी साया, विमान हाइजैक की धमकी के बाद हाई अलर्ट

मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर आतंकी साया, विमान हाइजैक की धमकी के बाद हाई अलर्ट

प्लेन हाईजैकिंग की धमकियों के बाद चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई एयर पोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. धमकी के बाद सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया है. तीनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
  • April 16, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : प्लेन हाईजैकिंग की धमकियों के बाद चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई एयर पोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. धमकी के बाद सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया है. तीनों एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं.
 
सुरक्षा एजेंसियां को मिली जानकारी के अनुसार किसी भी फ्लाइट को अगवा करने 23 लोगों की एक टीम भारत में काम कर रही है. सूचना मिलते ही इन तीन समेत देश के सभी अहम हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 
 
बताया जा रहा है कि एक महिला ने पुलिस को ई-मेल कर जानकारी दी थी कि उसने 6 लोगों को तीनों एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की योजना बनाते सुना था. बातचीत में संदिग्धों  ने मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट का जिक्र किया था. संदिग्धों की चर्चा में इस घटना को अंजाम देने के लिए आज रविवार का दिन तय हुआ था. महिला के अनुसार कुल 23 लोगों की टीम तीनों एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक करने की योजना में हैं. 
 
हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीन एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं. गश्त से लेकर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षाबलों की संख्या में इजाफा किया गया है. बता दें कि मुंबई में पहले से ही काउंटर टेररिजम कंटिजेंसी प्लान एक्टिव है, लेकिन हैदराबाद और चेन्नै में इसे लागू करने की तैयारियां चल रही हैं.

Tags

Advertisement