चंडीगढ़: पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टूरिस्ट बस हादसा हुआ है. यहां कटरा से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की एक बस तेज रफ्तार के कारण पलट गई है. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 19 लोगों के गंभार रूप से घायल होने की खबर है.
खबर के अनुसार पठानकोट जालंधर राष्ट्रिय मार्ग पर उस समय हफरा तफरी मच गई जब कटरा से दिल्ली जा रही श्रदालुओ की एक बस तेज रफ़्तार के कारण गांव नंगलपुर के पास पलट गई. इस बस में 35 श्रदालु सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है वहीं 19 लोगों को गंभीर चोटें आने की वजह से उन्हें तुरंत पठानकोट के ही एक निजी हस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
इस हादसे के पीछे बस ड्राइवर की गलती बताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि ड्राइवर ने रात को नशा भी किया था. इसके अलावा ड्राइवरों के अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचने की वजह से ऐसे कई हादसे पहले भी हो चुके है जिसके चलते कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है. इस सब के बाबजूद भी तेज रफ़्तार गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए कोई प्रशासन की ओर से कोई कड़े कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.