नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. अब इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा कि कुमार विश्वास ने शानदार वीडियो बनाया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि कुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं लेकिन अगर उनके मन में कुछ है तो बात करूंगा.
बता दें कि कुमार विश्वास ने शुक्रवार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर पिछले दिनों में कश्मीर में घटी कुछ घटनाओं पर भी गुस्सा जाहिर किया है और कई सवाल खड़े किए हैं. लगभग तेरह मिनट के इस वीडियो में कुमार विश्वास काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विश्वास ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर निशाना साधा है.
इस वीडियों में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि अगर केजरीवाल अपनों के भ्रष्टाचार पर चुप रहेंगे तो सवाल तो उठेंगे ही. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर बनी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर मौन रहेगी तो सवाल उठेंगे ही.