भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने लिंगराज का जलाभिषेक किया और मंदिर में मौजूद सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी किए.
लिंगराज मंदिर में दर्शन करने से पहले पीएम मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में आजादी की लड़ाई के दौरान ओडिशा विद्रोह से जुड़े परिवारों का सम्मान किया गया. इनमें पीएम मोदी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ 1817 के संग्राम से जुड़े 16 परिवारों को सम्मानित किया.
हर एक नागरिक का आंदोलन
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में स्वतंत्रता के बड़े पैमाने पर हुआ आदोंलन कुछ परिवारों और घटनाओं तक सीमित कर दिया गया. जबकि भारत की आजादी का आंदोलन हर एक नागरिक का आंदोलन था.
बता दें कि बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को शुरू हुई थी. भुवनेश्वर में हो रही इस बैठक में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बैठक को संबोधित भी किया था.