Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बताया ‘धृतराष्ट्र’, BJP ने दर्ज कराई FIR

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बताया ‘धृतराष्ट्र’, BJP ने दर्ज कराई FIR

चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए आयोग की तुलना धृतराष्ट्र से करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि कानूनी समिति ने संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement
  • April 16, 2017 3:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ऩई दिल्ली: चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए आयोग की तुलना धृतराष्ट्र से करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि कानूनी समिति ने संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
 
उन्होंने ये भी बताया कि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग में भी अलग से एक शिकायत दर्ज कराई गई है. मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘शिकायत में केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और भाजपा को दुर्योधन कहा था.’दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को कहा कि आप की ओर से आयोग को ‘धृतराष्ट्र’ कहने और गुमराह करने वाले होर्डिंग लगाए जाने को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई है. 
 
चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया !
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने बेटे दुर्योधन को किसी तरह जितना चाहता है. चाहें इसके लिए धृतराष्ट्र को साम-दाम-दंड-भेद कोई भी रास्ता अपनाना हो. बस अपने बेटे को सत्ता पर देखना चाहता है. चुनाव आयोग का मकसद अब चुनाव कराना नहीं रह गया है. अब उसका एक ही मकसद ही कि वह बीजेपी को सत्ता में लाए. 
 
केजरीवाल ने सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगा दिया. दावा किया कि दिल्ली MCD चुनाव के लिए जिन EVM को राजस्थान के धौलपुर से मंगाया जा रहा है उनमें 18 में खराबी है. लेकिन आयोग इसकी जांच नहीं करा रहा. केजरीवाल ने भिंड मामले को लेकर भी एक बार फिर से अपने आरोप दोहराए. इन आरोपों को चुनाव आयोग पहले ही खारिज कर चुका है.

Tags

Advertisement