जाधव का केस लड़ने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हैं उज्जवल निकम

देश के विख्यात सरकारी वकील उज्जवल निकम ने पाकिस्तान में जाकर कुलभूषण जाधव का केस लड़ने की इच्छा जताई है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में निकम ने कहा कि पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा के मामले में वो पाकिस्तान जाकर उनका केस लड़ने को तैयार हैं.

Advertisement
जाधव का केस लड़ने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हैं उज्जवल निकम

Admin

  • April 16, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश के विख्यात सरकारी वकील उज्जवल निकम ने पाकिस्तान में जाकर कुलभूषण जाधव का केस लड़ने की इच्छा जताई है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में निकम ने कहा कि पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा के मामले में वो पाकिस्तान जाकर उनका केस लड़ने को तैयार हैं.
 
विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने पाकिस्तान को बनाना रिपब्लिक बताते हुए कहा कि वो एक अस्थिर सरकार वाला देश है. उज्जवल निकम ने फांसी की सजा पाए जाधव को किसी से भी नहीं मिलने देने के पाकिस्तानी आदेश पर आश्चर्य जताया है. 
 
उज्जवल निकम का कहना है कि फांसी की सजा पाए व्यक्ति को काउंसलर एक्सेस नहीं देना, ये साबित करता है पाकिस्तान की ओर से लिया गया जाधव इकबालिया बयान दवाब में लिया गया है. पाकिस्तान की पोल न खुल जाए वो उसे किसी से मिलने नहीं देना चाहता है. ये पाकिस्तान की नीयत को साफ दर्शाता है
 
उज्जवल निकम ने कहा कि पाकिस्तान बताए कि उसके पास जाधव के खिलाफ क्या सबूत हैं? बता दें कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान का कानून एक जैसा है, अगर कोई आरोपी खुद के इकबालिया बयान से हट जाता है तो आरोपी के खिलाफ सबूत देना होता है, इसीलिए जाधव को दुनिया के सामने नहीं लाया जा रहा है.
 
बता दें कि पाकिस्‍तान में जाधव को जब से मौत की सजा सुनाई है. तब से लेकर अब तक पाकिस्‍तान ने जाधव से जुड़ी कोई भी जानकारी भारत के साथ साझा नहीं की है. पाकिस्‍‍तान से 13 बार अपील की जा चुकी है कि जाधव को काउंसलर मुहैया कराया जाए लेकिन पाकिस्तान ने हर बार इस अपील को खारिज कर दिया है.

Tags

Advertisement