नई दिल्ली: राजधानी के सबसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशन राजीव चौक पर एलईडी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक तीन लोगों ने अपने मोबाइल फोन को एलईडी टीवी से कनेक्ट करके पॉर्न क्लिप चलाई थी.
इस मामले में (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के जांच अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DMRC ने जांच के आदेश दिए थे.
आपको बता दें कि खबर के मुताबिक ये वीडियो 9 अप्रैल को चला है. स्क्रीन पर इस तरह के वीडियो को चलता देख यात्रियों ने इसा वीडियो बना लिया था. इसके बाद से ही यह वीडियो वायरल हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद से बेहद तेजी ये वीडियो वायरल हो रहा है और डीएमआरसी में हलचल मच गई है.
बता दें की जिस टीवी स्क्रीन पर ये वीडियो चला वह मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन दिखाने के लिए लगाया गया है. ये वीडियो इन दिनों तेजी से फेसबुक और व्हॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा है. डीएमआरसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी है, जो जांच में जुटी है.