Advertisement

MCD चुनाव में बीजेपी का 10 रुपये की थाली का दांव !

दिल्ली के महाभारत में जीत हासिल करने के लिए मनोज तिवारी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वो दिल्ली में बीजेपी के अर्जुन की भूमिका में हैं, और इसमें साथ दे रहा है उनका हाईटेक रथ. इस हाईटेक रथ की खूबियां आप जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
  • April 15, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के महाभारत में जीत हासिल करने के लिए मनोज तिवारी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वो दिल्ली में बीजेपी के अर्जुन की भूमिका में हैं, और इसमें साथ दे रहा है उनका हाईटेक रथ. इस हाईटेक रथ की खूबियां आप जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे.
 
इस रिपोर्ट में देखिए, क्या है इस रथ का खासियत. जिस हाईटेक रथ पर सवार होकर मनोज तिवारी दिल्ली की गलियों में घूम रहे हैं, वो बेहद खास है. ये बाहर से जितना भव्य है, अंदर से उतना ही सुविधाओं से लैस. रथ के अंदर क्या खास है, ये बताएंगे, लेकिन पहले रथ की बाहरी डिजाइन देखिए.
 
इस रथ के पिछले हिस्से पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर बीजेपी के वादे और केजरीवाल के झूठे दावों की पोल खोली जाती है. अब आपको इस रथ के अंदर ले चलते.इन सोफों पर आधा दर्जन से ज्यादा लोग आसानी से बैठ सकते हैं. एक जगह चुनाव प्रचार के बाद अगर मनोज तिवारी थक जाते हैं, तो इस सोफे का इस्तेमाल आराम फरमाने के लिए किया जाता है.
 
आराम फरमाने के बाद मनोज तिवारी जब किसी इलाके से गुजरते हैं, तो इसी रथ से सीधे छत पर पहुंच जाते हैं. देख सकते हैं, रथ के पिछले हिस्से में लगी ये लिफ्ट ही उन्हें रथ के ऊपर पहुंचाती है. मनोज तिवारी को अगर किसी इलाके में भाषण देना है, और उस जगह मंच नहीं बना है, तो इसका इंतजाम भी रथ पर किया गया है.
 
इस रथ की छत पर अस्थायी मंच बनाया जाता है, जहां से वो भाषण देते हैं.  इतना ही नहीं, इस रथ में मनोरंजन के लिए जगह-जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. खाने-पीने के लिए अस्थाई डायनिंग टेबल बनाने का भी इंतजाम है. इसी रथ में नहाने की भी सुविधा है.

Tags

Advertisement