पंजाब सरकार ने शुरू की ‘साड्डी रसोई’ योजना, 10 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन

तमिलनाडु में ‘अम्मा कैंटीन’और मध्यप्रदेश सरकार की ‘दीनदयाल रसोई योजना’ की शुरुआत के बाद अब पंजाब सरकार ने ‘साड्डी रसोई’परियोजना की शुरुआत की है.

Advertisement
पंजाब सरकार ने शुरू की ‘साड्डी रसोई’ योजना, 10 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन

Admin

  • April 15, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फाजिल्का : तमिलनाडु में ‘अम्मा कैंटीन’और मध्यप्रदेश सरकार की ‘दीनदयाल रसोई योजना’ की शुरुआत के बाद अब पंजाब सरकार ने ‘साड्डी रसोई’परियोजना की शुरुआत की है.
 
तमिलनाडु और मध्यप्रदेश की योजनाओं के तहत लोगों को 5 रुपए में पेट भर खाना मिल रहा है लेकिन पंजाब सरकार की इस योजना के अंर्तगत जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन खाने के लिए 10 रुपए का भुगतान करना होगा. 
 
इस परियोजना के तहत गरीब लोगों को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक 4 रोटी, चावल, दाल और सब्जी दी जाएगी. फाजिल्का उपायुक्त ईशा कालिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की आज से इस परियोजना की शुरुआत की गई है. इस जिले में शुरू होने वाली यह पंजाब की पहली परियोजना है. इसी के साथ उन्होंने बताया की सिविल अस्पताल और रेलवे स्टेशन के नजदीक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा की हम उन्हीं लोगों के खाने की व्यवस्था करेंगे जो जरूरतमंद हैं. इस परियोजना के तहत खाने बनाने का काम सहायता समूह की महिला सदस्यों को सौंपा गया है.

Tags

Advertisement