ट्रिपल तलाक जैसे धार्मिक मामलों में दखल न दे सरकार : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

तीन तलाक जैसे धार्मिक मुद्दों को लेकर मुस्लिम संगटनों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस बीएस चौहान से मुलाकात की. बोर्ड ने जस्टिस चौहान से कहा कि उसने करोड़ों लोगों से मुस्लिम पर्सनल लॉ पर राय ली है,

Advertisement
ट्रिपल तलाक जैसे धार्मिक मामलों में दखल न दे सरकार : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Admin

  • April 15, 2017 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : तीन तलाक जैसे धार्मिक मुद्दों को लेकर मुस्लिम संगटनों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस बीएस चौहान से मुलाकात की. बोर्ड ने जस्टिस चौहान से कहा कि उसने करोड़ों लोगों से मुस्लिम पर्सनल लॉ पर राय ली है, और वो नहीं चाहते कि धार्मिक मामलों और पर्सनल लॉ से जुड़े मुद्दों यानी निकाह, हलाला और तीन तलाक पर सरकार कोई दखल दे.
 
बता दें कि 11 मई से संवैधानिक पीठ में तीन तलाक पर रोजाना सुनवाई होनी है. हाल ही में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि वे डेढ माह में तीन तलाक के मुद्दे को सुलझा लेंगे. हालांकि तीन तलाक का मुद्दा काफी पुराना है लेकिन पिछले कुछ समय से इसे लेकर बहस तेज हो गई है. 
 
तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं एक के बाद एक अब खुलकर सामने आ रही हैं. इंसाफ के इंतजार में पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी से जल्द तीन तलाक को बैन करने औऱ इसे लेकर सख्त कानून बनाने की अपील कर रही हैं. 

Tags

Advertisement