नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि पाकिस्तान का नया पैंतरा सामने आया है. पाकिस्तान की पुलिस ने दावा किया है कि उसने भारत की खुफिया एजेंसी RAW के तीन संदिग्ध एजेंट्स को गिरफ्तार किया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इन तीनों पर पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट करने ओर कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पाकिस्तान ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए पकड़े गए तीनों आरोपियों को नकाब पहनाकर मीडिया के सामने पेश किया. पाक पुलिस ने तीनों सदिग्धों का नाम मोहम्मद खलील, इम्तियाज और रशीद बताया है.
पुंछ के डीएसपी साजीद इमरान ने पाक मीडिया को बताया कि ये तीनों अब्बासपुर के टरोटी गांव के रहने वाले हैं और इनमें दो की उम्र 30-35 तो एक की उम्र 20-25 साल बताया जा रहा है. पाकिस्तान ने यह खुलासा करते हूए कहा कि ये तीनों पाकिस्तान की खुफिया जानकारी इकट्ठा कर भारतीय सुरक्षा एजेंसी को देते थे.
पाकिस्ता ने दावा किया है कि पकड़े गए आरोपी में खलील मुख्य संदिग्ध है. जिसकी मुलाकात 2014 में रॉ के अधिकारियों से हुई. अधिकारियों ने उसे मोटे पैसों का लालच देकर खुफिया जानकारी इकट्ठा करवाने के लिए राजी किया था. पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि संदिग्धों के पास से उनके नाम पर रजिस्टर्ड दो एक्टिव सिम कार्ड मिले हैं जिनसे वो भारतीय रॉ अधिकारियों से बात करता था.
आपको बता दें कुछ दिन पहले पाकिस्तान डिफेंस ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने नेपाल से पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब को गिरफ्तार किया है. जबकि भारत ने इसे नकारते हुए पाक के दावे को गलत ठहराया है.