मुंबई: शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. यही कारण है कि मीडिया की नजरें हर पल उन पर बनी रहती है लेकिन अब इससे बचने के लिए गायकवाड़ ने अपना एक कार्बन कॉपी ढूंढ़ निकाला है.
दरअसल, रविन्द्र गायकवाड़ शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस(सीएसटी स्टेशन पर) पहुंचे. हमेशा कुर्ता पायजामा पहनने वाले गायकवाड़ यहां टी-शर्ट और पेंट में नजर आए. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उनके साथ जब कुछ ही मिनटों में गायकवाड़ फिर से कुर्ता पायजामा में नजर आए.
फिर अचानकर गायकवाड़ के साथ हूबहू उनकी तरह दिखने वाला शख्स नजर आया. जिसने कुर्ता पायजामा पहन रखा था. गायकवाड़ की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम रत्नाकांत सागर है. रत्नाकांत भी गायकवाड़ के गांव उमरगा के रहने वाले हैं और वे भी कई सालों से शिवसेना से जुड़े हुए हैं.
रत्नाकांत के अनुसार वे पिछले कई साल से गायकवाड़ की तरह कपड़े पहनते हैं और उनकी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं. मीडिया की नजरों से बचने के लिए गायकवाड़ अब साथ में अपना डुप्लीकेट लेकर घूम रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले गायकवाड़ एयर इंडिया मामले को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. सांसद रवींद्र गायकवाड़ पुणे से दिल्ली आ रहे थे. उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था जिस पर वो किसी भी दिन सफर कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सुबह 7 बजकर 35 मिनट की फ्लाइट से जाने की जिद की. उस विमान में सारी सीटें इकोनॉमी क्लास की थीं. इस बात को सुनकर सांसद बिफर गए. फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया. ट्रैवल बैन की वजह से गायकवाड़ को सड़क मार्ग या फिर रेलमार्ग से यात्रा करनी पड़ रही थी.