नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को टालने की मांग चुनाव आयोग से की है. जिसे आयोग ने ठुकरा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद बताया कि वीवीपेट से निगम चुनाव कराने की मांग को लेकर उन्होंने आयोग से चुनाव टालने का अनुरोध किया था.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2013 के आदेश के मुताबिक चुनाव केवल वीवीपैट युक्त मशीनों से ही करवाए जाने चाहिए. अब जबकि एमसीडी चुनाव में एक हफ्ते का समय बचा है, तो इतनी जल्दी ईवीएम मशीनों को बदला जाना मुश्किल है. ऐसे में जब तक वीवीपैट मशीनों का इंतजाम नहीं हो जाता, तब तक चुनाव को महीने या दो महीने के लिए टाला जाना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि राजस्थान से मंगाई गई मशीनों का एमसीडी चुनाव में यूज न किया जाए. साथ ही एमसीडी चुनाव में यूज की जाने वाली मशीनों का जब मॉक ड्रिल हो तो उस समय उन मशीनों के टेक्निकल वेरिफिकेशन की इजाजत दी जाए. सीसीटीवी कैमरों के बीच हमारे एक्सपर्ट मशीनों को देखेंगे. लेकिन चुनाव आयुक्त की ओर से अनुमति का जवाब देने के लिए रात तक का समय मांगा गया है.
केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2006 से पहले प्रयोग में आने वाली ईवीएम मशीन बदहाल हालत में है. इस बात को सर्वोच्च न्यायालय भी मान चुका है. केजरीवाल ने वर्ष 2013 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अदालत ने ईवीएम मशीन को भरोसे के लायक न होने की बात कही थी.