IPL 2017: पहली हैट्रिक लेने वाले इस अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताई अपनी ख्वाहिश

एंड्रयू टाये की ख्वाहिशें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुजरात लायंस को जीत का स्वाद चखाने और मैन ऑफ द मैच बने टाये ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो ट्रेडिशनल क्रिकेट खेले,

Advertisement
IPL 2017: पहली हैट्रिक लेने वाले इस अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताई अपनी ख्वाहिश

Admin

  • April 15, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल  सीजन 10 के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाले एंड्रयू टाये की ख्वाहिशें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुजरात लायंस को जीत का स्वाद चखाने और मैन ऑफ द मैच बने टाये ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो ट्रेडिशनल क्रिकेट खेले,
खासकर टेस्ट मैच. उन्होंने कहा कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि मैं स्लोअर गेंद बड़ी आसानी से डाल सकता हूं. टाये ने कहा कि अलग-अलग देशों में क्रिकेट खेलने से नया अनुभव मिलता है, जिससे की आपका खेल निखर सकता है.
 
आपको बता दें कि अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर लेकर एंड्रयू टाये ने सबको चौका दिया है. अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत 30 साल का यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुजरात लायंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ. टाये गुजरात लायंस को जीत का स्वाद तो चखाया ही साथ में हैट्रिक लेकर नया कारनामा भी कर दिया है.
शुक्रवार को गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मैच में टाये ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 5 विकेट झटके, इसमें एक हैट्रिक भी शामिल था. मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई पुणे की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई. जवाब में गुजरात लायंस की टीम ने 18 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

Tags

Advertisement