Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भुवनेश्वर : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से

भुवनेश्वर : बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से भुवनेश्वर में शुरु हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत हिस्सा लेंगे.

Advertisement
  • April 15, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से भुवनेश्वर में शुरु हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत हिस्सा लेंगे. इस बैठक को लेकर भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बैठक के बाद आज पीएम मोदी भुवनेश्वर में एक रोड शो भी करेंगे.
 
कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से उनका काफिला सीधे राजभवन पहुंचेगा. शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. रात को प्रधानमंत्री राजभवन में विश्राम करेंगे. इसके बाद 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे.
 
कार्यकारिणी के कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी. जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम 5 बजे शुरू होगी. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. 

Tags

Advertisement