नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. विश्वास ने कहा कि अगर केजरीवाल अपनों के भ्रष्टाचार पर चुप रहेंगे तो सवाल तो उठेंगे ही. कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए एक विडियो में कहा है कि अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर बनी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर मौन रहेगी तो सवाल उठेंगे ही.
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने पिछले दिनों में कश्मीर में घटी कुछ घटनाओं पर भी गुस्सा जाहिर किया है और कई सवाल खड़े किए हैं. लगभग तेरह मिनट के इस वीडियो में कुमार विश्वास काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विश्वास ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल दागे.
विश्वास ने कहा कि अगर आप राष्ट्रवाद का नाम लेकर विश्वास जीत रहे हैं, इसके बावजूद जवान यूं पिटेंगे तो सवाल पूछे जाएंगे. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते जवानों को हाथ लगाने की किसी की हिम्मत कैसे हो गई. कुमार विश्वास ने कहा कि क्या हम यह सवाल कर सकते हैं कि राज्य और केंद्र में एक जैसी सरकार होने के बाद भी, सारी शक्ति होने के बाद भी एक लफंगा हिंदुस्तानी सिपाही पर हाथ कैसे उठा देता है.
बता दें कि इसके पहले भी कुमार विश्वास के बारे में खबरें आती रही हैं कि वह केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी लगाई जाती रही हैं. हालांकि वह खुद ऐसी खबरों को निराधार बताते आए हैं.