नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. एक वक्त हार की कगार पर नजर आ रही मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए बेंगलुरु को 4 विकेटों से मात दी. चोट के बाद वापसी करते हुए इस मैच में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने आईपीएल 10 में अपना पहला मैच खेला है.
रोमांचक मुकाबले में आरसीबी भले ही मुंबई से हार गई हो. लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने पहले मैच में विरोधियों को चेता दिया है. पहले ही मैच में विराट कोहली ने चौकों-छक्कों की बौछार शुरू कर दी. विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद पर 131.91 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. इस पारी में विराट के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले.
गेंदबाजों की ली खबर
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की जमकर की खबर ली. चाहे वो यॉर्कर किंग जसप्रीत बूमराह हो या फिर स्विंग के सुल्तान टिम साउदी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली का अर्धशतक इसलिए भी खास है, क्योंकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ही ऐसी एकमात्र टीम थी जिसके खिलाफ विराट ने कोई अर्धशतक नहीं बनाया था. इस बार विराट ने ये काम पहले ही मैच में कर लिया. इसके साथ ही विराट एक बार फिर सुरेश रैना को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं बने थे लेकिन आईपीएल में अपने पहले ही मैच में विराट ने अर्धशतक बनाकर साबित कर दिया है कि अब गेंदबाजों की रातों की नींद उड़ने वाली है. वीडियो में देखें पूरा शो…