Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने कहा- भीम एप पर एक शख्स को जोड़ने पर मिलेंगे 10 रुपए

PM मोदी ने कहा- भीम एप पर एक शख्स को जोड़ने पर मिलेंगे 10 रुपए

आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप पर आधार सेवा को लॉन्च किया है, इसी के साथ उन्होंने रेफरल प्रोग्राम की भी शुरुआत की है.

Advertisement
  • April 14, 2017 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप पर आधार सेवा को लॉन्च किया है, इसी के साथ उन्होंने रेफरल प्रोग्राम की भी शुरुआत की है.
 
क्या है रेफरल स्कीम
 
आपको इस स्कीम के तहत जिन लोगों ने BHIM ऐप अपने स्मार्टफोन में नहीं डाउनलोड किया है उन्हें इसे इंस्टॉल कराना है. यानी किसी को भीम ऐप के बारे में किसी मर्चेंट या नागरिक को समझाएंगे और उसे डाउनलोड कराएंगे. अगर आपके रेफरल से उसने ऐप डाउनलोड कर लिया है और इसके बाद और वो तीन ट्रांजैक्शन करेगा, तो सरकार आपके खाते में 10 रुपये जमा करेगी. यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
 
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई भी शख्स बिना मोबाइल फोन, इंटरनेट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के भी भुगतान कर सकता है. एक दौर था जब अंगूठा लगाना निरक्षरता की पहचान हुआ करती थी लेकिन आज यही अंगूठा आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.  
 
इस सर्विस की शुरुआत 27 बैंकों के साथ होने की संभावना है. इनमें से पांच बैंक भारतीय स्टेट बैंक, सिंडीकेट बैंक, आईडीएफसी बैंक, आंध्रा बैंक और इंडसइंड बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. सरकार ने आधार पे को भीम के साथ जोड़ने का इरादा जताया है.
 

Tags

Advertisement