Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली पुलिस के लिए डिप्टी कमिश्नर का सख्त आदेश- ड्यूटी के दौरान बिल्कुल न पहनें जीन्स और टी-शर्ट

दिल्ली पुलिस के लिए डिप्टी कमिश्नर का सख्त आदेश- ड्यूटी के दौरान बिल्कुल न पहनें जीन्स और टी-शर्ट

राजधानी दिल्ली में डिप्टी पुलिस कमिश्नर विक्रमजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस के ड्रेस कोड को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सभी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान जीन्स और टी-शर्ट न पहनें.

Advertisement
  • April 14, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में डिप्टी पुलिस कमिश्नर विक्रमजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस के ड्रेस कोड को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सभी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान जीन्स और टी-शर्ट न पहनें.
 
इस आदेश के साथ ही डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने फॉर्मल ड्रेस पहनने का ऑर्डर दिया है. उन्होंन सभी दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान वह ट्राउजर और शर्ट ही पहनें.
 
दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है, ‘यह देखा गया है कि पुलिस मुख्यालय में तैनात कुछ अधिकारी सामान्य और आम पहनावा पहनकर आ रहे हैं, कुछ लोग केवल जीन्स और टी-शर्ट पहनकर आ रहे हैं, जो कि सही नहीं है. इसलिए यह आदेश दिया जाता है कि पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी (महिला और पुलिस) फॉर्मल ड्रेस ही पहनें. ट्राउजर और शर्ट पहनें और जीन्स-टीशर्ट पहनकर ऑफिस न आएं.’ 
 
बता दें कि विक्रमजीत सिंह को डिप्टी कमिश्नर के पोस्ट पर आए अभी महज एक महीने ही हुए हैं और उन्होंने अनुशासन को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी कर दिया है. 

Tags

Advertisement